¡Sorpréndeme!

Bhiwani Son Captain Nidesh Singh Martyred In Jammu|जम्मू में शहीद हुआ भिवानी का लाल|Jawan Shahid

2022-11-29 426 Dailymotion

#CaptainNideshSingh #Martyred #Shahid
सोमवार को देश का एक और लाल शहीद हो गया। कैप्टन निदेश सिंह जम्मू में ग्रेनेड ड्रिल के दौरान शहीद हो गए। कैप्टन निदेश सिंह हरियाणा के भिवानी के नंदगांव के रहने वाले थे। महज 24 साल की उम्र में ही भिवानी का लाल शहीद हो गया। आज देपहर तक उनके पार्थिव शरीर को गांव में लाया जाएगा। राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।